चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में रविवार को सिंहभूम लोकसभा चुनाव में मिले हार को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक भानु प्रताप शाही, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह शामिल हुए. बैठक में जिलाध्य्क्ष संजय पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पूरे मेहनत व लगन से कार्य किया है. अलग बात है कि हमलोग चुनाव जीत नही सके, चुनाव में हार- जीत लगी रहती है. हम अपनी कमियों को तलाशेंगे जिससे कि आगे हम विजय हासिल करेंगे.
वहीं कर्मवीर सिंह ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी 240 सीट में जीत दर्ज कर एनडीए के सहभागी पार्टियों के साथ मिलकर पूर्ण बहुमत हासिल किए और सबने मिलकर नरेंद्र मोदी जी के ऊपर पूर्ण विश्वास रखते हुए उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुना है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. कर्मवीर सिंह ने कहा कि हमलोग आशा के अनुरूप झारखंड के 14 सीट में से भारतीय जनता पार्टी 8 सीट और अपने सहयोगी आजसू पार्टी की 1 सीट मिलाकर 9 सीट में जीत हासिल कर वर्तमान राज्य सरकार के इंडिया गठबंधन को 5 सीट ही लेने दिया. हमलोग हारे हुए सिंहभूम लोकसभा के साथ सभी 5 सीटों पर समीक्षा कर रहे हैं.
वहीं भानु प्रताप शाही ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अपने प्रत्याशी गीता कोड़ा को जिताने में लगे. हार जीत तो लगी रहती है. मैं स्वयं एक बार हारा हूं. भानु प्रताप ने कहा कि इस चुनाव के बाद पूरे राज्य में यह चर्चा बना रहा कि सिंहभूम लोकसभा की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री को उनके विधान सभा मे 20 हजार से ज्यादा मतों से पछाड़ा. पूरा कुनबा मिलकर मुख्यमंत्री के विधान सभा में गीता कोड़ा को हराने में नाकाम रही. मैं इस शेरनी बहन को दिल से नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि आज हमलोग सिंहभूम लोकसभा के सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओ के साथ विस्तृत जानकारी लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे जिससे कि आने वाले विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर वर्तमान भ्रष्ट्राचारी, अहंकारी, जनविरोधी, जनता को झूठ बोलकर गुमराह करने वाली इंडि गठबंधन वालों को बुरी तरह हराकर सत्ता से हटा सकें.
इस समीक्षा बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सरायकेला- खरसावां जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू , पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, अनंत राम टुडू, शशि सामड, गणेश माहली, गीता बालमुचू, रमेश हांसदा, सतीश पुरी, मनीष राम, दिनेश चंद्र नंदी, अमित सिंह, कुबेर सारंगी, बिपिन लागुरी, सुनील श्रीवास्तव, किशोर डागा, सुरेश साव, अमरेश प्रधान, मालती गिलुवा, मंगल गिलुवा, धीरज सिंह, दुर्गावति बोइपाई, धन्नू देवी, बिजय मेलगाण्डी, रश्मि शाहू, सुशीला टोप्पो, रानी बांदिया, ललित मोहन गिलुवा, राकेश बबलू शर्मा, इंद्रजीत सामड, अशोक दास, मनोज लेयांगी, शिवा बोदरा, अक्षय खत्री, जय किशन बिरुली, लेबेया लागुरी, चंद्रमोहन गोप, राय भूमिज, कैलाश दास, अशोक पिंगुवा, नारायण हेम्ब्रम, राजेश गुप्ता, रोहित प्रधान, हरीश मुंडा, केदार नायक, दिनेश सुरीन, गोपाल गंजु, बहनु तिर्की, मनोज सिंहदेव, अमितेश अमर, बीरेन्द्र सिंह, बद्री नारायण दरोगा, नारायण माहतो, मनोज माहतो आदि उपस्थित रहे.