जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा से इंडिया गंठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर 25 लाख रुपये के गबन करने का आरोप लगाने से इंकार किया है. शनिवार को उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनके लेटर हेड और मुहर और हस्ताक्षर का फर्जी तौर पर इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने यह पत्र नहीं लिखा है, यह फर्जी पत्र है. पत्र की जानकारी अखबारों के माध्यम से हुई है.
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस की आंतरिक राजनीति का ही यह हिस्सा होगा. लेकिन उन्होंने यह पत्र नहीं लिखा है। उन्होंने कहा है कि इस पत्र से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपना नॉमिनेशन फाइल किया तब ही उन्हें अपने दायित्व के बारे में बता दिया गया था. समीर मोहंती ने इसके लिए जांच की मांग की है. हालांकि अभी तक समीर मोहंती ने अपने लेटर पैड के चोरी होने या फर्जी बनाने की कोई शिकायत नहीं की है.
बता दे कि समीर मोहंती का एक पत्र लिखने की बातें सामने आयी, जिसमें उनका लेटर हेड है और उनका मुहर भी है। लेटर हेड और मुहर लगे पत्र में लिखा गया है कि 25 लाख रुपये आनंद बिहारी दुबे को दी गयी थी। 6 हजार रुपये प्रति बूथ पैसे दिये गये थे, लेकिन 4 हजार रुपये प्रति बूथ ही दिये गये और कई बूथों पर आदमी को बैठाया भी नहीं गया।