आदित्यपुर: थाना क्षेत्र से तस्करी कर ले जा रहे आठ गोवंशीय पशुओं को शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे गौ रक्षकों ने तस्करों से मुक्त कराकर वाहन सहित थाने के हवाले कर दिया है. वैसे तस्कर भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार राजनगर से गंजिया के रास्ते आदित्यपुर होते हुए हर दिन तस्कर गोवंशीय पशुओं को लेकर जाने की सूचना पर गौ रक्षक सक्रिय हुआ. इसकी सूचना उनके द्वारा आरआईटी आदित्यपुर और कदमा पुलिस को सूचित करते हुए गुरुवार देर रात से ही सभी मार्गों पर रतजगा करते रहे. इसी दौरान आरआईटी मोड़ के समीप शुक्रवार तड़के करीब 4:45 बजे तीन पिकअप वैन को आता देख गौ रक्षक सक्रिय हो गए. तभी आरआईटी मोड़ के समीप पुलिस और गौ रक्षकों की सक्रियता देख दो पिकअप वैन वापस आरआईटी की ओर भाग निकले. मगर एक सादे रंग के पिकअप बोलेरो संख्या OD09E- 7495 को गौ रक्षकों ने घर दबोचा, हालांकि पिकअप वैन चालक ने हद तक प्रयास किया कि भाग निकला जाए मगर आदित्यपुर पुलिस के दिलेरी के आगे उनकी एक न चली. अंततः खुद को फंसा देख पिकअप वैन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला.
उसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन को जप्त कर उसकी तलाशी ली तो देखा उसमें आठ- आठ मवेशियों को बुरी तरह से बांधकर रखा गया है, जो दर्द से कराह रही है. सभी को थाने लाकर बंधन मुक्त किया. इस अभियान में शामिल गौ रक्षा सिंहभूम विभाग प्रमुख मंटू दुबे ने बताया कि आगामी बकरीद को लेकर गौ तस्कर जिले में सक्रिय है. उड़ीसा के रास्ते राजनगर आरआईटी, गम्हरिया, आदित्यपुर होते हुए गौ तस्कर धड़ल्ले से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहे हैं. इसकी सूचना उन्हें लगातार मिल रही थी. इसकी सूचना संबंधित थानों की पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की गई थी. आदित्यपुर पुलिस की भूमिका बेहद सराहनी रही और जान पर खेलकर उन्होंने मवेशियों को मुक्त कराया. उन्होंने बताया कि अगर पुलिस सावधानी नहीं बरतती तो गौ तस्कर पुलिस पर भी हमला करने की से नहीं घबराते. उन्होंने बताया कि जो पिकअप वैन भाग गया उसमें भी मवेशी और गौ मांस लदे थे. आपको बता दे कि दो दिन पूर्व गजिया के समीप तस्करी कर ले जा रहे मवेशियों को ग्रामीणों ने मुक्त कराया था और पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया था, बावजूद इसके गौ तस्कर इस मार्ग से आवागमन कर रहे हैं. इसमें आदित्यपुर पुलिस पेट्रोलिंग टीम की दो गाड़ियां दलबल के साथ सक्रिय रही. थानेदार नितिन कुमार लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. वहीं गौ रक्षक मंटू दुबे, निशांत कुमार, आकाश शर्मा, गौरव झा और प्रशांत कुमार की भी भूमिका सराहनी रही.