कपाली/ Afroj Mallick : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डांगरडीह सामुदायिक भवन में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जहां क्षेत्र के तमाम शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी आपसी भाईचारे के साथ रहे तथा किसी को अगर कोई समस्या होती है तो वह कपाली ओपी पुलिस को तुरंत सूचना दे.
इस दौरान चांडिल एसडीपीओ ने कपाली क्षेत्र के वासियों को बकरीद पर्व का शुभकामनाएं दिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और भाईचारा के साथ मिलकर बकरीद मनाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया क्षेत्र में स्पीड राइडिंग करने वाले नवयुवकों समेत उपद्र करने वाले युवकों को पुलिस पैनी नजर पर रखेगी और पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
वही प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कपाली के तमाम लोगों को या बताना चाहता हूं कि आप अपने नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल ना दे इन सब पर भी अपने-अपने बच्चों को गार्जन द्वारा ध्यान देने की जरूरत है शहर में आए दिन सड़क दुर्घटना जैसी घटनाएं होती नजर आ रही है.