खूंटपानी/ Ajay Mahato राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खूंटपानी प्रखंड के बड़ाचिरू गांव में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु के मेडिकल टीम ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीज के बीच फाइलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके पश्चात इस कार्यक्रम के तहत मेडिकल टीम ने लोगों का नाइट ब्लड सैंपल लेकर उसे संग्रह किया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु के मेडिकल टीम ने बड़ाचिरु गांव में 20 वर्ष से अधिक आयु वाले 138 लोगों का नाइट ब्लड सैंपल लेकर उसे संग्रह किया. जिसमें फाइलेरिया मरीज तथा आम लोगों का ब्लड सैंपल शामिल है. मेडिकल टीम ने रात्रि के 7 बजे से लेकर मध्य रात्रि करीब 10 बजे तक लोगों का नाइट ब्लड सैंपल संग्रह किया. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर यह अभियान पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के वैसे गांव में चलाया जा रहा है, जिस गांव में पूर्व में फाइलेरिया के मरीज पाए गए थे. वैसे गांव को चिन्हित कर लोगों का रात्रि रक्त पट्ट सर्वे कर ब्लड सैंपल संग्रह किया जा रहा है.
मौके पर स्टेट टीम के कीट विज्ञान सलाहकार संज्ञा सिंह, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया, वाणिज्य प्रबंधन सलाहकार प्रवीण सिंह, पंचायत समिति सदस्य सामुली कुई, बसंत श्यामल, एलटी मनीष कुमार, एमपीडब्ल्यू सहिया आदि उपस्थित थे.