गया/ Pradeep Ranjan जम्मू- कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने की है. इस दौरान मृतकों को की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया. इस मौके पर भाजपा किसान सेल के जिला प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि तीर्थयात्री जम्मू के शिवखोड़ी गुफा के दर्शन कर मां वैष्णो देवी के दर्शन हेतु कटरा जा रहे थे. इस बीच आतंकियों ने बस पर हमला किया. उनकी गोली से बस चालक की मौत हो गई और बस 2 सौ फीट खाई में जा गिरी. जिस कारण 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई तीर्थयात्री अभी भी घायल है, जिनका इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने सुरक्षा बलों और सरकार से मांग किया है कि आतंकियों के इस कायरतापूर्ण हरकत का करारा जवाब दें. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ले रहे थे, वहीं दूसरी तरफ आतंकियों के द्वारा इस तरह की कायरतापूर्ण घटना की गई. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं की आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह का दुःसाहस कोई फिर से नहीं कर सके. देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. पाकिस्तानी आतंकी जम्मू कश्मीर के युवाओं को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर अविलंब रोक लगाई जाए. हमारे देश के युवा समाज की मुख्य धारा से ना भटके और वे देश के एक अच्छे नागरिक बने, इसके लिए जम्मू-कश्मीर की सरकार को पहल करनी चाहिए. श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए मौन रखने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक दीपक पांडे, सहकारिता मंच के संयोजक दयानंद पांडे, सुनील बंबईया, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.
बाइट
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा (भाजपा नेता)