चांडिल/ Afroj Mallick : भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बलिदान और विरासत को याद करने के लिए प्रखंड चांडिल के चैनपुर गांव के युवा कलाकार सौरभ प्रामाणिक ने एक अलग अंदाज़ में पेंटिंग बना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सौरभ ने कहा कि यह कलात्मक श्रद्धांजलि समकालीन समय में भगवान बिरसा मुंडा के सिद्धांतों और मूल्यों की निरंतर प्रासंगिकता और प्रभाव को रेखांकित करती है.
विज्ञापन
यह दर्शाता है कि सौरभ जैसे युवा कलाकार किस तरह से रचनात्मक माध्यमों से महान क्रांतिकारियों को याद करना चुनते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके योगदान को याद किया जाए और मनाया जाए.
विज्ञापन