रांची: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से उनके रांची आवास में मुलाकात कर 11 जून को आदित्यपुर में आयोजित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 77 वें जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का न्यौता दिया.
विज्ञापन
साथ ही पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री से नगर निगम के चुनाव में मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से कराने की मांग की. पुरेंद्र नारायण सिंह ने लोकसभा चुनाव से पूर्व आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए निकाले गए टेंडर को पुनः निकाले जाने का अनुरोध किया. साथ ही आदित्यपुर खरकाई नदी के किनारे मरीन ड्राइव बनाए जाने की मांग की. इसपर मुख्यमंत्री ने समीक्षा कर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया.
विज्ञापन