सरायकेला : सरायकेला–खरसावां जिला बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं के बीच नए क्रिमिनल एक्ट संबंधित पुस्तकों का वितरण किया गया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश रमाशंकर सिंह और झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बार काउंसिल के उपाध्यक्ष केएन अग्रवाल ने किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश रमाशंकर सिंह ने पुस्तक वितरण करने वाली संस्था जेएलएएडीओ का धन्यवाद दिया.
वहीं स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि झारखंड में सबसे पहले नए कानून की किताब संस्था जेएलएएडीओ की ओर से अधिवक्ताओं के बीच वितरित किया जा रहा है जो खुशी को बात है. वहीं जेएलएएडीओ के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि संस्था अधिवक्ताओं के लिए हो सामाजिक संस्था है. जिसमे किसी भी विषय से स्नातक योग्य व्यक्ति सदस्य बन सकता है.
संस्था की ओर से बीते साल लाइट्स और सेनेटरी पैड्स भी उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर चौधरी हसन मोइन, सीजेएम कवितांजलि टोप्पो, जेएम प्रथम श्रेणी अनामिका किस्कू, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव तौसीफ मिराज, वरीय अधिवक्ता केपी दुबे, आशीष पात्रा, निर्मल कुमार आचार्य, दिलीप कुमार साव समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.