गया/ Pradeep Ranjan औरंगाबाद के नवनिर्वाचित राजद सांसद अभय कुशवाहा गया शहर के कुजापी गांव स्थित अपने आवास पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल- माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अभय कुशवाहा ने भी अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि नॉर्थ कोयल नहर के लिए संसद में आत्मदाह भी करना पड़े तो वह करेंगे. अभय कुशवाहा ने कहा कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की है. अपनी जीत को लेकर जनता को आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सिंचाई की समस्या दूर करना है.
video
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के लोगों की पुरानी मांग है नॉर्थ कोयल नहर को चालू करवाना. इसपर वर्षों से राजनीति हुई है, जो लोग इस मुद्दे पर वोट मांगकर जीतते रहे, वे सिर्फ सत्ता सुख में ही लिप्त रहे. वहीं अभय कुशवाहा ने एक सवाल के जबाब में कहा कि नैतिकता के आधार पर नरेंद्र मोदी जी को इस बार प्रधानमंत्री पद की शपथ नही लेना चाहिए. जनता ने उन्हें नकार दिया. 400 का नारा फेल साबित हुआ है. ये लोग 300 का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाए. उन्होंने कहा कि घटक दलों द्वारा मोल- तोल किया जा रहा है. जो लोग एक सीट भी जीतकर आये है, वे भी मोल- तोल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्याकाल में सिर्फ़ चंद पूंजीपतियों को ही लाभ हुआ. इस बार घटक दलों की पूंजी बढ़ेगी. जो लोग घटक दल में शामिल है, अब उनकी पूंजी बढ़ाने वाली है. ऐसे लोगों का ईडी- सीबीआई अब कुछ नहीं कर पाएगी.
पहले ये लोग खुद को भाजपा का बताते थे, अब ये लोग एनडीए का नारा लगाने लगे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि जनता ने इन्हें नकार दिया है. अब ये लोग भाजपा की नहीं एनडीए की बात करने लगे हैं.
बाइट
अभय कुशवाहा (राजद सांसद- औरंगाबाद)