चांडिल/ Sumangal Kundu झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले झारखंड आंदोलनकारी स्वo गोलक बिहारी मांझी की 8वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव मानिकुई में आयोजित की गई. झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम, गोलक बिहारी की धर्मपत्नी बिजली मांझी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य चारुचांद किस्कू, मांझी पारगाना महाल के सचिव श्यामल माडी॑, देश पारगाना रामेश्वर बेसरा, योगेश्वर बेसरा, हाड़ीराम सोरेन, डोमन बास्के, महावीर हांसदा, राजेन टुडु, अजय सोरेन,मनोज सिंह, रही बेसरा, भास्कर टुडू, शंकर हांसदा, नारायण किस्कू, राजेश मांझी, जगदीश माडी॑ आदि ने स्व. गोलक बिहारी माझी के मूर्ति पर श्राद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेमब्रम ने कहा कि अलग राज्य के आंदोलन में गोलक बाबू ने मुख्य भूमिका निभाई थी. मांझी पारगाना महाल के सचिव श्यामल माडी॑ ने कहा कि ज्वलंत आंदोलन के बदले झारखंड अलग राज्य बना और गोलक माझी उस आंदोलन के हिस्सा थे.