चाईबासा: सिहभूम संसदीय सीट से निश्चित जीत जान इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने मीडिया से बातचीत में सिंहभूम की जनता का आभार जताया है. आपको बता दें कि सिंहभूम सीट पर 17 वें राउंड की गिनती के बाद जोबा माझी अपने निकटत प्रतिद्वंद्वी एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा से 1 लाख 46 हजार 529 मतों से आगे है. हालांकि अभी भी सात अराउंड की गिनती बाकी है मगर फासला इतना बड़ा है कि उसे पाट पाना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा.
जोबा मांझी ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया और कहा जनता से किया हर वायदा पूरा होगा. उन्होंने पार्टी आलाकमान और इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का आभार जताया. श्रीमती माझी ने बताया कि उनकी जीत में सभी ने अपनी भूमिका निभाई है इसके लिए सभी की आभारी हूं. एक-एक विधानसभा में घूम-घूम कर वहां की जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के नारे पर कहा कि जनता का जनादेश आ गया है परिणाम सबके सामने है. गीता कोड़ा के हार पर जोबा मांझी ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत उन्हें जिताया गया था. मगर उन्होंने जनादेश का अपमान किया उसी का परिणाम है कि आज सिंहभूम की जनता ने उन्हें नकार दिया है.
बाईट
जोबा माझी (विजयी प्रत्याशी)
वैसे भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि जनादेश का हम सम्मान करते हैं. हमने और हमारी पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा, मगर कहां चूक हो गई इसपर मंथन किया जाएगा. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया. गीता ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव कैंपेनिंग के दौरान उन्हें काफी परेशान किया गया. उन पर हमले कराए गए, फिर भी हमारे कार्यकर्ता मैदान में डटे रहे. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने की वजह से हुए हार के सवाल पर उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चुनाव में हार- जीत होते रहते हैं. यह अंत नहीं है, हम आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में आज से ही जुट रहे हैं. परिणाम सुखद होंगे.
बाईट
गीता कोड़ा (एनडीए प्रत्याशी)
वहीं जोबा मांझी के जीत की खुशी में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. मतगणना स्थल के बाहर हर राउंड के बाद कार्यकर्ता झूमते नाचते और जश्न मनाते नजर आए. इस दौरान अबीर- अबीर गुलाल और आतिशबाजी का भी नजर देखा गया.
आप भी देखें video
Exploring world