औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औंरगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां नगर थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर दो वाहनों की टक्कर में पांच दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोग इधर, उधर भागते दिखे. मिली जानकारी के अनुसार क्षत्रिय नगर एनएच 19 पर एक निजी हॉस्पिटल के समीप पूर्व से ही एक हाईवा ख़डी थी.
विज्ञापन
सड़क किनारे खड़े हाईवा में डेहरी की तरफ से एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई वहीं घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया है.
विज्ञापन