जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने सोनारी में हुए लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पलामू जिले के चैनपुर निवासी ऋषि राज उर्फ सोनी, गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा और अभिषेक गुप्ता शामिल है. पुलिस ने आरोपियों को निशानदेही में 431.73 ग्राम गला हुआ सोना, 50 हजार नकद, घटना में प्रयुक्त एक देसी कार्बाइन, तीन पिस्टल, 17 कारतूस, सोना गलाने का उपकरण और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है.
जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना के बाद डीएसपी मुख्यालय 1 और मुखायल 2 के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की गई और सभी को गिरफ्तार किया गया. सभी पूर्व में भी जेल का चुके है और पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है. सभी रांची में दो लॉज में ठहरे थे जहां से घटना के एक दिन पहले 23 मई को रेकी की. घटना के दिन दो लोग बस से आए और दो बाइक से शहर पहुंचे. यहां घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने शहर छोड़ दिया और रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद सभी अलग हो गए.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह में और भी सदस्य है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.