आदित्यपुर : 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आना है. इसके पूर्व एक्जिट पोल के नतीजे सामने आए है. एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव सह आदित्यपुर मगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आम जनता के सर्वे में आईएनडीआईए गठबंधन महागठबंधन को बहुमत मिलने की उम्मीद है.
विज्ञापन
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मिले रुझान के अनुसार झारखंड में भी महागठबंधन को लगभग 10 सीटें मिलने की उम्मीद है. सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत के प्रति पूर्ण रूप से आशान्वित पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 4 जून की शाम को राजद- झामुमो सहित महागठबंधन के साथी जनता के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाएंगे.
विज्ञापन