खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड में दो अलग- अलग जगहों पर सर्पदंश से तीन लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार मटकोबेड़ा निवासी बुद्धेव बेसरा रविवार रात शौच के लिए तालाब की ओर गया हुआ था. इसी बीच एक जहरीले सांप ने डंस लिया. जिससे वह घायल हो गया. वही किसी तरह घर पहुंचने पर उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन बिना देर किए इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा ले गए.
वही दूसरी घटना पान्ड्राशाली निवासी राईमुनी प्रधान (45) वर्षीय अपने घर के आंगन पर बैठी हुई थी. इस दौरान अचानक एक सांप ने डंस लिया. जहां उनका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.जबकि तीसरी घटना दोपाई गांव की है. जहां उक्त गांव निवासी मंगल सिंह सामंत 35 वर्षीय रविवार दोपहर अपने घर के समीप एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ था. तभी अचानक एक जहरीले सांप ने डंस लिया.
परिजनों ने आनन- फानन में इलाज के लिए बासाहातु सीएचसी लाया. वहीं बेहतर इलाज के लिए उन्हें भी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचे. वहीं मरीजों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया.