आदित्यपुर : गुरुवार को झारखंड लीग एजवाईजरी एंड डेवलॉपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता भीम सिंह को जेएलएएजीओ का उप सचिव मनोनित किया गया है. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि चांडिल अनुमंडल कोर्ट को बने हुए दो साल हो गए पर अभी तक जेल का निर्माण नहीं हुआ. इसके लिए मुख्य सचिव को मांग पत्र सौंपा जाएगा.
इसके अलावा बताया गया कि राज्य के सभी उपायुक्त कार्यालय में तिरंगा फहराया जाता है लेकिन अब तक राज्य के किसी भी न्यायालय में तिरंगा नहीं फहराया जाता. संस्था यह मानती है कि न्यायालय में भी झंडा फहराया जाए. इसको लेकर मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा जाएगा.
क्षेत्र के विकास के लिए संस्था और जन कल्याण मोर्चा ने झारखंड हाईकोर्ट में कई जनहित याचिका दायर की है और कई काम कोर्ट के आदेश पर ही हुए है. इसमें सरकारी विभाग के पदाधिकारी को ही प्रतिवादी बनाया गया है जबकि सांसद, विधायक व अन्य प्रतिनिधि भी जिम्मेदार होते है.
एक जुलाई से भारत के सभी न्यायालय में कई नियम लागू होंगे जिसे आदित्यपुर अधिवक्ता संघ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन कर आम जनता एवं अधिवक्ताओं को इन नियमों से अवगत कराया जा सके. बैठक में अध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव सुनील कुमार स्वाई, भीम सिंह कुदादा, देवाशीष कुंडू समेत अन्य उपस्थित रहे.