पलामू : साढ़े छह साल से पलामू सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. गुरुवार की रात जेल में तबियत बिगड़ने के बाद कैदी संजय शर्मा (42) को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था. इलाज के दौरान कैदी संजय ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. मृत कैदी हैदरनगर का रहने वाला था. उसके ऊपर दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप था. 12 दिसंबर 2017 को संजय को पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़े
गिरफ्तारी के बाद से ही वह जेल में था. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी कारजी ने बताया कि संजय शर्मा शुरुआत से ही मानसिक रोगी था. उसका इलाज लगातार जारी था. तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए एम एमसीएच भेजा गया था. संजय के मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.
Subscribe our YouTube channel
कैदी के शव का पोस्टमॉर्टम नियम के मुताबिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया. पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया. कुछ दिन पहले भी संजय शर्मा की तबीयत खराब हुई थी. तब भी उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत ठीक होने के बाद वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.