जमशेदपुर: को- ऑपरेटिव कालेज परिसर में बनाये गए स्ट्रांग रूम में गुरुवार देर रात उस वक्त हंगामा मच गया जब महाराष्ट्र से आया एक ट्रक को बगैर राजनीति दलों के प्रतिनिधियों को सूचित किए कालेज परिसर में प्रवेश कराने का प्रयास किया गया. ट्रक में ईवीएम होने की आशंका पर झामुमो समेत इंडी गठबंधन के खेमे के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
इधर जैसे ही हंगामे की सुचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मिली वे लाव लश्कर के साथ स्ट्रांग रूम परिसर में पहुंचे, और ट्रक की जांच की. वहीं सूचना मिलते ही झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सहित अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी एवं मौजूद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ट्रक की जांच कराई. ट्रक से चुनाव के दौरान प्रयोग में लाए गए वेस्ट मेटेरियल पाए गए. जिसे परिसर में ही सभी की मौजूदगी में ट्रक सहित सील कर दिया गया है. उसके बाद हंगामा कर रहे झामुमो और इंडी गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता शांत हुए.
वहीं इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने कहा कि अगर बाहर से कोई वहान परिसर में प्रवेश करती है तो इसकी सुचना पहले से सभी कों दी जानी चाहिए थी. वैसे जांच के बाद उन्होंने संतुष्टि जताई. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बाहर से ट्रक में स्ट्रांग रूम में ईवीएम प्रवेश कराने से संबंधित किसी भी सूचना से इंकार किया है.