आदित्यपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल अपनी सुविधा के लिए जाना जाता है. जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में इतनी गर्मी पड़ रही है कि टाटा स्टील यूटिलिटी सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है जो कहीं न कहीं टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के उन दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है जिसमें इनके द्वारा उपभोक्ताओं को क्वालिटी सर्विस देने का दंभ भरा जाता है. प्रचंड गर्मी के कारण टाटा स्टील यूआईएसएल की बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है.
जमशेदपुर के न्यू काशीडीह क्षेत्र के कुछ एरिया, भालूबासा स्लैग रोड, केबूल टाउन बस्ती, कैलाश नगर, सहित अन्य कई एरिया की बिजली रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बंद रही. स्थानीय निवासियों का क्या हश्र हुआ सोच सकते हैं. ये हाल वहां का है जहां टाटा स्टील यूआईएसएल की सेवा मिल रही है.
बात करें जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर की तो यहां भी टाटा स्टील यूआईएसएल की सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. गुरुवार को आयडा फीडर के पास बिजली का तार जलने से क्षेत्र में सुबह 10: 30 बजे से दिन के करीब दो बजे तक बिजली गायब रही. इस दौरान उपभोक्ता टाटा स्टील यूआईएसएल (पहले जुस्को) के कंट्रोल रूम में फोन लगाकर पूछते रहे है कि आखिर बिजली कब आएगी. उन्हें एक ही जवाब मिलता रहा कि काम चल रहा है जल्द ही आ जाएगी. ऐसे में समझ सकते हैं कि उपभोक्ताओं का क्या हाल हुआ होगा. गैर टिस्को क्षेत्र की अगर बात करें तो हाल और भी बुरा है. इन क्षेत्रों में बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है.