गम्हरिया/ Bipin Varshney पिछले 20 मई से 12 सूत्री मांगो को लेकर कोल्हान मजदूर यूनियन के बैनर तले चल रहे आरडी रबड़ रिक्लेम कंपनी के मजदूरों का हड़ताल प्रबंधन से वार्ता के बाद मंगलवार को खत्म हो गया. यूनियन, प्रबंधन और मजदूरों के बीच हुए वार्ता में 29 जुलाई तक रिटायर्ड मजदूरों को सेटलमेंट देने, एक सप्ताह के भीतर सेफ्टी किट उपलब्ध कराने, सभी मजदूरों को एप्वाइंटमेंट लेटर देने, बैंक खाते के माध्यम से मजदूरी भुगतान करने, जुलाई से ईएसआई और पीएफ की सुविधा देने समेत कई अन्य मांगों पर सहमति बनी.
विज्ञापन
इसके बाद मजदूरों ने हड़ताल वापस ले लिया. सभी मजदूर बुधवार से काम पर लौटेंगे. वार्ता में यूनियन की ओर से मजदूर नेता अजय कुमार शर्मा, बसंत कुमार प्रसाद, बबुआ मिश्रा व प्रबंधन की ओर से कंपनी के डायरेक्टर संजय ढनढनिया, मैनेजर उमेश कुमार शुक्ला आदि शामिल हुए.
विज्ञापन