चाईबासा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने लोकसभा आम चुनाव के बाद सोमवार को महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करने के लिए त्रुटियों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
विज्ञापन
हॉल में मतगणना टेबल, लाइटिंग, फैन, कुलर, मतगणना हॉल के बाहर फायर एक्सटिंग्विशर, सहित पूरे मतगणना परिसर की समुचित साफ- सफाई सहित अन्य दायित्वों के निर्वहन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे .
विज्ञापन