आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं. बाबू तांती ने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक जिले में टीएमसी का झंडा बुलंद किया मगर पार्टी के शीर्ष नेता अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं ऐसे में मेरा पार्टी में बने रहना उचित नहीं है. उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव के बाद आगे की रणनीति का खुलासा करूंगा.
विदित हो कि आदित्यपुर नगर निगम के पिछले चुनाव में श्री तांती ने टीएमसी के टिकट से मेयर पद का चुनाव लड़ा था. हालांकि उनकी बुरी तरह से हार हुई थी, बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार जनसेवा से जुड़े रहे. अंदरखाने की माने तो बाबू तांती ने पुरेंद्र नारायण सिंह से हाथ मिला लिया है. आजकल बाबू तांती पुरेंद्र के समर्थन में कसीदे पढ़ते देखे जा रहे हैं. बाबू के समर्थक बता रहे हैं कि वह अपना ध्यान वार्ड के चुनाव पर केंद्रित रखना चाहते हैं, और पुरेन्द्र को अगले मेयर के रूप में समर्थन करना चाहते हैं. बाबू तांती ने बताया कि पुरेन्द्र नारायण सिंह इससे पूर्व नगर परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता के विकास के लिए कई काम किए हैं. जनता उन्हें अगले मेयर के रूप में देखना चाहती है. इससे पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर ने क्षेत्र की जनता को धोखा दिया है. जनता के विकास के मुद्दों को तरजीह नहीं दी. अब जनता इनके झांसे में नहीं आनेवाली है इसबार जनता बदलाव के मूड में है और इसके लिए पुरेन्द्र से बढ़िया उम्मीदवार नहीं हो सकता.