राजनगर/ Pitambar Soy महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 8वीं नेशनल मॉडर्न पेंटाथलान “लेजर रन चैम्पियनशिप” में राजनगर की शोभा महतो ने परचम लहराया है. उनका चयन आगामी 7 जून को चीन में होने वाली “लेजर रन विश्व चैम्पियनशिप हुआ है. शोभा सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव सोसोमोली गांव की रहने वाली हैं. गरीब परिवार से होने के कारण शोभा के लिए इस चैम्पियनशिप में भाग ले पाने में आर्थिक स्थिति बाधा बन गई है.
चीन जाने में उन्हें दो लाख का खर्च पड़ रहा है, इसका वहन कर पाने में शोभा का परिवार असमर्थ हैं. पैसे नहीं होने के कारण पासपोर्ट तक नहीं बना पाई. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है. यदि किसी तरह पैसे की व्यवस्था हो पाए तो अपने सपने को पूरा कर पाएंगी. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में काफी मेहनत की है. वे कई खेलों में भाग चुकी हैं. 15 वां झारखण्ड राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरी स्थान प्राप्त कर 58 वां नेशनल क्रॉस कंट्री गया, बिहार में आयोजित प्रतियोगिता में शोभा महतो महिला वर्ग 10 किलोमीटर दौड़ में 250 प्रतिभागियों में 60 वां स्थान पर रही. वे हिपकीड़ो प्रशिक्षक के रूप में भी काम करतीं है. विभिन्न क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता मे भाग लेकर यहां तक पहुंच पाई हैं. शोभा का बहुत कम समय में भारतीय टीम में चायनित हुआ.