चाईबासा/Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिला के अलग अलग जगह में सर्पदंश से तीन लोगों की मौत हो गई है. चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के वामनगुटू गांव में सर्पदंश से बारह वर्षीय लवली बिरुवा बामनगुटू स्थित अपने चाचा के घर में रहती थी. शनिवार रात वह अपने चाचा के घर में जमीन पर सोयी हुई थी, इसी दौरान एक जहरिले सांप ने उसे काट लिया. रविवार सुबह परिवार वाले बच्ची को ईलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे.जहां ईलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
इधर सोनुआ प्रखंड के बोयकेड़ा पंचायत की बांसकाटा गांव में सर्पदंश से चाचा-भतीजे की मौत हो गई. बताया जाता है कि बांसकाटा गांव निवासी 30 वर्षीय शिवचरण भूमिज अपने भतीजे 19 वर्षीय रूपेश भूमिज के साथ घर की जमीन पर सोये हुये थे. रविवार सुबह अचानक रूपेश भूमिज की तबियत बिगड़ने लगी वहीं उसका चाचा शिवचरण भूमिज अचेत अवस्था में पड़ा था. शिवचरण भूमिज के अचेत रहने व रूपेश भूमिज की तबियत बिगड़ने पर परिजन दोनों को सोनुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे,जहां अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद शिवचरण भूमिज को मृत घोषित कर दिया.
वहीं रूपेश भूमिज को एंटी स्नैक वेनम का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन रूपेश भूमिज की तबियत में सुधार नहीं होने पर बेहतर ईलाज के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.चाईबासा ले जाने के दौरान ही रास्ते में रूपेश भूमिज की भी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार रात जमीन पर सोने के दौरान दोनों को संभवत: जहरिले सांप ने काट लिया. जिससे दोनों की मौत हो गई.