जमशेदपुर: संसदीय सीट के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. सभी मतदाता अपने- अपने बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. ग्रामीण मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत कुल छः विधानसभा आते हैं. यहां करीब 18 लाख मतदाता हैं.
इधर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएममपीएम इंटर कॉलेज में बने बूथ संख्या 155 में परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद सरयू राय ने सभी से वोट डालने की अपील की. उन्होने कहा कि युवाओं और महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है. उन्होने भरोसा जताया कि इसबार भी रिकॉर्ड वोटिंग होगी. श्री राय ने जिला प्रशासन की तैयारियों और मतदान कर्मियों के कार्यों की सराहना की.