जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत विजय हेरिटेज के समीप सिग्मा एसोसिएट फाइनेंस कंपनी द्वारा रिकवरी कर लाए गए मोटरसाइकिल को छुड़ाने पहुंचे चार युवकों को फाइनेंस कंपनी के सदस्यों ने पिस्तौल के साथ धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. दबोचे गए युवकों में विक्की, प्रियांशु, सौरभ और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. सभी गम्हरिया बोलाईडीह के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.
दरअसल सिग्मा एसोसिएट्स फाइनेंस कंपनी द्वारा एक टीवीएस मोटरसाइकिल बाइक की रिकवरी की गयी थी. बाइक प्रियांशु का था. बाइक पर लोन के किश्त का बकाया था. प्रियांशु और विक्की भाई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रियांशु और विक्की अपने पांच छः दोस्तों के साथ फाइनेंस कंपनी पहुंचा और जबरन अपनी बाइक देने की मांग की. इस दौरान उनके द्वारा सिग्मा एसोसिएट्स कंपनी के प्रोपराइटर राजेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह से बदतमीजी की गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों को शक हुआ उन्होंने युवकों को धर दबोचा और उनके गाड़ियों की तलाशी ली तभी एक स्कूटी से पिस्टल बरामद हुआ. पिस्टल बरामद होते ही दो युवक मौके से भाग निकले जबकि चारों युवकों को एजेंसी के कर्मियो ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि गुरूवार को कदमा थाना क्षेत्र में अपराधकर्मी भोलू की हत्या और शुक्रवार को सोनारी में ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. ऐसे में तमाम सुरक्षा घेरों को तोड़कर गम्हरिया से जमशेदपुर हथियार के साथ कैसे पहुंच गया इसपर भी प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं.