चांडिल/ Sumangal Kundu : बीते दिनों चांडिल थाना क्षेत्र के रावताड़ा समेत कुछ गांवों के लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था. वहीं, पत्र लिखकर चुनाव आयोग को भेजा गया था. इसको लेकर बुधवार को एसडीओ शुभ्रा रानी रावताड़ा गांव पहुंची और ग्रामीणों से मुलाकात की. बताया जाता है कि विगत 5 मार्च की रात रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय करण महतो की संदिग्ध मौत होने के बाद उसके परिजनों तथा ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है.
परिजनों का आरोप है कि करण महतो की हत्या किया गया है लेकिन दोषियों पर अबतक कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने वोट बहिष्कार करने का मन बनाया है. बुधवार को एसडीओ शुभ्रा रानी ने मृतक करण महतो के परिजनों से मुलाकात की तथा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मताधिकार को व्यर्थ नहीं जाने दें, इसका उपयोग जरूर करें. एसडीओ ने कहा कि मृतक करण महतो के परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, उन्हें जरूर न्याय दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त को जानकारी दी जाएगी.