औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के वरीय अधिवक्ता देवाधार सिंह के आक्समिक निधन पर जिला विधिक संघ की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया. सर्वप्रथम देवाधार सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया.


विज्ञापन
शहर के सत्येन्द्र नगर निवासी देवाधार सिंह 1997 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में विधि व्यवसाय करते थे. वे आपराधिक मामलों में अधिक रुचि रखते थे. जिला विधिक संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित शोक सभा में अधिकांश अधिवक्ता उपस्थित थे. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान पूरे दिन अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से दूर रखा.

विज्ञापन