चक्रधरपुर/ Ajay Mahato : चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत बुरूडीह रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन हुए चार माह के करीब हो गए लेकिन रेलवे ओवरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट शोभी की वस्तु बनकर रह गई है. इस कारण ब्रिज पर रात को अंधेरा छाया रहता है. 70 फुट ऊंचे रेलवे ओवरब्रिज पर अंधेरा रहने से सड़क दुर्घटना होने का भय बना रहता है.
इतना समय बीतने के बाद भी रेलवे ओवरब्रिज से जुड़े अधिकारी स्ट्रीट लाइट को चालू करने का काम नहीं कर रहे हैं. अंधेरे में वाहनों का नियंत्रण मुश्किल हो जाता है और दुर्घटना होने का भय बना रहता है. रेलवे ओवर ब्रिज पर काफी संख्या में स्ट्रीट लाइट लगी हुई जो सभी बंद हैं. खरसावां व कुचाई क्षेत्र से सरायकेला पहुंचने का यही एक मात्र मार्ग है जिससे बड़े वाहन जा सकते हैं. ऐसे में ब्रिज के ऊपर से ही बड़े वाहन निकलते हैं. खरसावां के लोगों ने ओवरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने की मांग की है.