गया/ Pradeep Ranjan शहर में सड़क जाम की समस्या नासूर बन गई है. सड़कों पर वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, यही वजह है की प्रमुख चौक- चौराहे पर अहले सुबह से देर रात तक सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. जाम से निज़ात पाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से जुड़े समाजसेवियों ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से अनुरोध किया है.
सुबह से ही शहर के चाँद चौराहा, समीर तकिया, मंगला गौरी रोड, डेल्हा, नाज़रेथ स्कूल, स्टेशन रोड सहित कई अन्य सड़कों में जाम के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जबकि गया शहर जिला मुख्यालय के साथ-साथ धार्मिक स्थल रहने के कारण देश-विदेश के पर्यटक लोग भी आते है. इस भीषण गर्मी मे जाम में लोग घंटों फंसे रहते हैं. लोग अपना जरूरी कार्य भी नहीं कर पाते हैं. यहां तक कि मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी कभी-कभी जाम में घंटों फंसी रहती हैं.
video
इसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि मेरे द्वारा जिला प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है. शहर के प्रमुख चौराहे पर जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करनी चाहिए. ट्रैफिक नियमों का पालन नही करने वालों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है, उन पर जुर्माना तक लगाया जाता है लेकिन जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हम ट्रैफिक डीएसपी से मांग करते हैं कि सड़क जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी ट्रैफिक जवानों को लगाया जाए. अन्यथा बाध्य होकर सड़क पर आंदोलन किया जाएगा. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये. सड़क जाम के कारण कई बार लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है, जिससे काफी परेशानी होती है.
जाम से निजात की मांग करने वालों में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील बंबईया, भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, आकाश जय देवगिरी, संतोष ठाकुर, दीपक पांडे, महेश यादव, विक्की बरनवाल, बबलू गुप्ता, मंटू कुमार आदि लोग शामिल है.
बाइट
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा (भाजपा नेता)