चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत के तोयरा गांव में मंगलवार को भालू के हमले से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक तोयरा गांव निवासी 60 वर्षीय महिला यमुना सुंडी मंगलवार सुबह शौच के लिए तोयरा स्थित एक खेत में गई थी. इस दौरान एक जंगली भालू ने यमुना सुंडी पर हमला कर दिया.
विज्ञापन
भालू ने महिला के शरीर हाथ व अन्य हिस्सों को नोचकर घायल कर दिया. इस बीच किसी तरह महिला जान बचाकर भागी. घटना के बाद सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई ने महिला यमुना सुंडी को एंबुलेंस की व्यवस्था कर चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल भिजवाया, जहां महिला इलाजरत है.
विज्ञापन