गया/ Pradeep Ranjan बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जिले के अतरी प्रखंड के टेंउसा बाजार में आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए, जहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पीओके को भारत में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है, जिसे हम सबको पूरा करना है और उनके इस नारे को सच साबित करके दिखाना है.
गौरतलब है कि गया जिले का अतरी विधानसभा जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां पर 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होना है. जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मौजूद रहे. इनके अलावे जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद और प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार मनीष वर्मा, पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, जदयू नेता अरविंद कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू के प्रदेश सचिव चंदन कुमार यादव, अजय कुशवाहा, हम के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, पूर्व मुखिया शंकर यादव सहित अन्य नेता लोग मौजूद रहे.
video
वहीं पत्रकारों से रूबरू होते हुए जीतन राम मांझी ने कहा बिहार के सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना चाहते हुए कहा कि उन्हें 300 तो क्या ? 30 सीटों पर भी देश में सफलता नहीं मिलेगी. ये लोग जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं. उनके पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है. इंडिया गठबंधन एक तरह का घमंडियां गठबंधन है. बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी, इसमें कहीं कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर एनडीए मजबूत बहुमत में आती है तो निश्चित रूप से पीओके को भारत में मिला लिया जाएगा.
बाइट
जीतन राम मांझी (पूर्व मुख्यमंत्री)
वही जदयू के प्रदेश सचिव चंदन यादव ने कहा कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में इस सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए हैं. इस क्षेत्र में कई ऐसे नेता हैं, जो कड़ाही छाप के नाम पर जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं. जनता किसी के झांसे में ना आए, इसलिए मंच के माध्यम से समझाया गया है. आने वाले समय में हमारे प्रत्याशी की रिकॉर्ड वोटो से जीत होगी.
बाइट
चंदन यादव (प्रदेश सचिव, जदयू)