गम्हरिया (Bipin Varshney) मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार और श्रम कानूनों के उल्लंघन मामले से त्रस्त आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के गम्हरिया स्थित आरडी रबर फैक्ट्री के 270 ठेका वह स्थाई मजदूर इचागढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा नेता अरविंद सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
आपको बता दें कि अरविंद सिंह कोल्हान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी हैं. मजदूरों ने अपनी पीड़ा अरविंद सिंह को बताई जिसके बाद अरविंद सिंह ने प्रबंधन से वार्ता कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया, मगर प्रबंधन ने नहीं माना. अंततः सोमवार से मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. मजदूरों ने प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इस संबंध में मजदूरों ने संयुक्त श्रम आयुक्त के नाम एक 12 सूत्री मांग पत्र भी तैयार किया है जिसके आधार पर मजदूर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
क्या मांगे
मांग पत्र के आधार पर मजदूरों ने बताया कि किसी भी मजदूरों को अपॉइंटमेंट लेटर नहीं दिया जाता है. पीएफ का अंशदान समय पर नहीं जमा किया जाता है. ओवरटाइम का पेमेंट सिंगल भुगतान किया जाता है. काम के दौरान दुर्घटनाग्रस्त मजदूरों को ईएसआईसी सेवा के तहत पेंशन योजना का लाभ स्वीकृत नहीं किया जाता है. वेज रिवीजन की प्रक्रिया 14 महीने से लंबित है. ठेका मजदूरों के मामले में कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है. कंपनी द्वारा प्रदूषण मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है ना ही सीएसआर के तहत गतिविधियां संचालित की जा रही है. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से जियाडा से मिलीभगत कर जमीन का आवंटन कराया गया है. मजदूरों ने पिछले दिनों कंपनी परिसर में लगे आग की घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. साथ ही राजस्व के गबन का भी आरोप लगाया है. उद्यमी एवं व्यवसायिक संगठन एसिया और सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विश्वसनीयता पर भी मजदूरों ने सवाल उठाए हैं.