चाईबासा/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के लोको कॉलोनी स्थित माता शीतला मंदिर में आगामी 24 मई से पांच दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ होगा. इसे लेकर शनिवार को शीतला मंदिर में राटा पूजा का आयोजन किया गया. जहां विधिवत तरीके से श्रद्धालुओं ने राटा पूजा में शामिल माता शीतला का अह्वान कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना करेगें. इस मौके पर पुजारी पार्थ सारथी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया.पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गये.


इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 24 मई से लेकर 28 मई तक माता पूजा की जाएगी. इसे लेकर समिति द्वारा तैयारियां की जा रही है.बताया कि यहां वर्षों से प्रत्येक वर्ष माता शीतला की पूजा होते आ रही है. वर्तमान में पूजा समिति के संरक्षक विधायक सुखराम उरांव हैं.जबकि अध्यक्ष एस कामराज, उपाध्यक्ष एम कुमारी, सचिव श्याम यादव, कोषाध्यक्ष जी भास्कर राव है.
चक्रधरपुर के लोको कॉलोनी में वर्षों से होते आ रही है शीतला मंदिर में माता पूजा के दौरान हल्दी से माता की प्रतिमा का निर्माण कराया जाता है. जहां पांच दिनों तक माता के अलग-अलग रुपों की पूजा अर्चना की जाती है.पूजा के पहले दिन चक्रधरपुर के पंचमोड़ स्थित बालाजी मंदिरे पीछे स्थित तालाब के समीप हल्दी से माता की प्रतिमा का निर्माण किया जाता है. इसके बाद हल्दी से बनी माता की प्रतिमा को श्रद्धालु सिर पर लेकर घट यात्रा निकालते हैं.
जहां जगह-जगह महिला-पुरूष श्रद्धालु माता की अगुवाई नीम पत्तों से करते हैं.समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां वर्ष 1942 से पूजा अर्चना हो रही है.पांच दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं माता के दर्शन के लिए पहुंचते है. विसर्जन के दौरान भी श्रद्धालु माता की प्रतिमा को सिर पर लेकर पैदल चलते हुये बालाजी मंदिर के समीप तालाब स्थित पहुंचते हैं.जहां पूरे रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हैं.
