जमशेदपुर : जमशेदपुर में आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदाताओं के बीच उत्साह पैदा करने के लिए टाटा स्टील जू प्रबंधन ने मतदान करने वालों के लिए छूट की घोषणा की है. यह छूट 26 मई से 31 मई तक के लिए लागू रहेगा. इसके तहत जो लोग 25 मई को मतदान करेंगे उन्हें अपनी उंगली में लगी स्याही को टाटा स्टील जू के टिकट काउंटर पर दिखाना होगा.

विज्ञापन
इसके बाद टिकट में 30 प्रतिशत यानी 10 रुपये की छूट मिलेगी. फिलहाल वयस्क के लिए 30 रुपये का टिकट लगता है. मतदान करने वालों के लिए मात्र 20 रुपये ही लगेंगे. प्रबंधन ने बताया कि मतदान को बढ़ावा देने और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. लोग 25 मई को मतदान करने के बाद 26 से 31 मई तक टाटा स्टील जू में छूट पा सकते है.

विज्ञापन