आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति और सिवरेज सिस्टम योजना अधर में है. इसको लेकर सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने झारखंड हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. मामले की सुनवाई तेजी से चल रही है औऱ अगली सुनवाई 10 जून को होनी है. इधर, जनहित याचिका दायर करने के बाद से ही जेयूआईडीसीओ (जुडको) के पदाधिकारी सक्रिय हो गए है.
इसके साथ ही सापड़ा में बनने वाले वाटर ट्रिटमेंट प्लांट निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी लेकर पेड़ो की कटाई तेज हो गई है. ट्रीटमेंट प्लांट की बाउंड्री का काम तेज कर दिया गया है. इसके अलावा सीतारामपुर में भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरु कर दिया गया है. पदाधिकारियों का कहना है कि जुलाई 2025 तक जलापूर्ति योजना पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा. इस संबंध में जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मोर्चा जल्द ही कार्यस्थल का निरीक्षण करेगा.