गया/ Pradeep Ranjan बिहार के गया जिले के अतरी प्रखंड के चिरियावां गांव में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन पूरे श्रद्धा के साथ किया जा रहा है. अत्री मुनी के इस क्षेत्र में आयोजित महायज्ञ में अयोध्या से संत- महात्मा व कथावाचक पधारे हुए हैं. जिनके निर्देशन में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से की गयी है.
कलश यात्रा के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
महायज्ञ का नेतृत्व कर रहे अयोध्या से पधारे स्वामी श्री निवासानन्द सरस्वती ने बताया कि अत्री मुनी के क्षेत्र चिरियावां गांव में माता की प्रसन्नता के लिए 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण प्राणी का कल्याण है. महायज्ञ का उद्देश्य प्राचीनतम और दीर्घकालिक है. राष्ट के रक्षार्थ तथा धरती के समस्त प्राणियों के कल्याण के लिए जनमानस के सहयोग से संतगण महायज्ञ कर रहे हैं. यज्ञ के प्रताप से तीनों काल मे सुख और समृद्धि प्राप्त होता है.
उन्होंने कहा कि अभी हमारे देश मे मां भारती के चरण छाया में चुनाव रूपी महापर्व चल रहा है. हम संतगण इस महायज्ञ में कामना कर रहे हैं कि पीएम मोदी की पुनः ताजपोशी हो. क्योंकि देश मे संत, समाज सुधारक और शहीद का ही महत्व होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व मे एक महत्वपूर्ण समाज सुधारक के रूप में उभरी है. उनके नेतृत्व में 500 वर्षों से काली स्याह से लिखी इतिहास को मिटाया गया है. लाखो संतो ने रामजन्मभूमि के लिए अपना बलिदान दिया था. इसलिए हम संत उनकी पुनः ताजपोशी की भगवान श्रीराम से कामना कर रहे हैं.
बाइट
स्वामी निवासानन्द सरस्वती (अयोध्या से पधारे संत)
वही यज्ञ समिति के अध्यक्ष सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. जिसमें अयोध्या और काशी से संत-महात्मा पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा प्रवचन के लिए मथुरा से भी लोग आए हुए हैं. पूरा वातावरण भक्ति मय बना हुआ है. कलश यात्रा में चिरियावां गांव के अलावा आस-पास के गांवों के सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान यह यज्ञ हो रहा है, जिस तरह से हमलोग यज्ञ में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी अपनी सहभागिता निभाएंगे और एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनेंगे.
बाईट
सिद्धेश्वर सिंह (अध्यक्ष- यज्ञ समिति)
वही इस महायज्ञ में यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष रामाश्रय सिंह, रघुवंश सिंह, शिवदयाल सिंह, सुनील सिंह, शिवपूजन सिंह, विनोद सिंह, योगेश्वर सिंह, मधुसूदन सिंह, सुरेंद्र सिंह रमाकांत सिंह, उदय सिंह, पवन सिंह, राम छवि सिंह, अरविंद सिंह आदि के द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है.
video