गम्हरिया/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में मंगलवार को स्क्रैप माफियाओं ने 45 वर्षीय पे लोडर चालक अभय सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. वही कंपनी के सुरक्षा कर्मियों की गोली से स्क्रैप चोरी कर भाग रहे एक चोर की भी मौत हो गई है. मृतक का नाम गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वही इस घटना के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में टाटा स्टील प्रबंधन के अधिकारी राजेश राजन ने नपे-तुले अंदाज में जवाब देते हुए बताया कि मृत ऑपरेटर ठेकाकर्मी है उसकी मौत कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस को जानकारी दे दी गई है पुलिस जांच कर रही है. उधर मृतक स्क्रैप चोर के संबंध में उसके साथियों ने बताया कि मृतक शौच के लिए इधर आया था कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हुई है. वैसे घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में स्क्रैप माफियाओं द्वारा स्क्रैप चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे पे लोडर ऑपरेटर अभय सिंह ने रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद माफियाओं ने ऑपरेटर की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हत्या कर भाग रहे स्क्रैप माफियाओं पर गोली चला दी. इसमें एक स्क्रैप चोर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बता दे कि आए दिन स्क्रैप माफिया कंपनी का बाउंड्री वॉल फांदकर कंपनी परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और धड़ल्ले से स्क्रैप की चोरी करते हैं. विरोध करने पर मरने- मारने पर उतारू हो जाते हैं. अंदरखाने की माने तो इसके पीछे एक बड़े सफेदपोश नेता का हाथ है. उसी के इशारे पर स्क्रैप माफिया खुलेआम कंपनी से स्क्रैप की चोरी करते हैं. जिसपर हाथ डालने की हिमाकत पुलिस- प्रशासन के आलाधिकारी भी नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि आज यह घटना हुई है. जिसपर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.