गया/ Pradeep Ranjan शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. प्रभु नंदन प्रसाद मौर्य की तीसरी पुण्यतिथि ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में मनाई गई. इस दौरान स्कूल के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया. इस दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया.
इस मौके पर ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर अमय कुमार मौर्य ने बताया कि स्कूल की स्थापना शिक्षाविद डॉ. प्रभु नंदन प्रसाद मौर्य के द्वारा की गई थी. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अलख जगाने का कार्य किया था. यही वजह है कि प्रतिवर्ष लोग उन्हें याद कर श्रद्धा- सुमन व्यक्त करते हैं. उनकी तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया है. वे हमेशा शिक्षा के साथ- साथ पर्यावरण के लिए भी कई तरह के कार्य करते रहते थे. वे शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद थे. कई राजनीतिक हस्तियां उनके कार्यक्रम में शामिल होती थी. उनके ना रहने पर भी लोग उन्हें याद कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. हमलोगों ने भी उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है. शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा हमारी सहभागिता हो, इसके लिए हमलोग लगातार प्रयासरत हैं.
इस मौके पर सचिव आशा मिश्रा, प्राचार्य जूली राय, शिक्षक चंदन कुमार, राजू कुमार, अमरेश पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे.