पलामू: जिले के मनातू थाना अंतर्गत रहेया नौडीहा में कबाड़ी काटने के दौरान हुए विस्फोट में, तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं घटना में तीन अन्य बच्चों के झुलसने की भी सूचना है. इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद और टीओपी 1 प्रभारी इंद्रदेव पासवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कबाड़ी में विस्फोट की घटना हुई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. विस्फोट किस वजह से हुआ है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक कहीं से 20 रुपया में उसे कबाड़ी में खरीद कर आया था. जमीन पर पटकने के बाद बिस्फोट नहीं हुआ. जैसे ही वह तराजू के संपर्क में आया भयानक बिस्फोट हुआ जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य बच्चों की एमएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. वही एक घायल को रांची रेफर कर दिया गया है. जबकि दो का ईलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों में इस्तियाक अंसारी, उर्फ मोटू उम्र 50, पिता कलीम अंसारी,शहादत अंसारी उम्र 08, पिता इस्तियाक अंसारी, शहीद अंसारी उम्र 8, पिता हजरत अंसारी और वारिश अंसारी उम्र 10, पिता अकबर अंसारी शामिल हैं, जबकि घायलों में मजीद अंसारी उम्र 07 वर्ष, पिता इस्तियाक अंसारी, रुखसाना खातून उम्र 17, पत्नी इस्तियाक अंसारी, अफसाना खातून उम्र 14, बेटी इस्तियाक अंसारी, यह तीनों अस्पताल में भर्ती हैं. सभी निवासी: नौडीहा, मनातू थान, जिला पलामू के रहनेवाले हैं. वहीं घटना पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णाणन ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए अपने X हैंडल पर दुर्घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.