खरसावां : खरसावां में शनिवार को इंडिया गठबंधन के चुनावी सभा में सीएम चंपाई सोरेन को संबोधित करना था. परंतु खराब मौसम के कारण सीएम खरसावां नहीं पहुंच सके. वहीं खरसावां के मैक्सी-टैक्सी स्टेंड मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए खूंटी से इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने दस वर्षों में लोगो के साझ छल करने का काम किया है. नया संसद भवन बनाने के बाद भाजपा अब नया संविधान बनाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि लोकतंत्र खतरे में है. आदिवासी -मूलवासियों को अपने अस्मिता की लड़ाई लड़ना है , तो इस पूंजीवादी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. सभा को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खूंटी लोस क्षेत्र में सबसे अधिक समय तक भाजपा को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, परंतु क्षेत्र के लोगों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका. वर्ष 2014 व 2019 के लोस चुनाव में भाजपा ने जो वायद किया था. उसे पूरा करने में नाकाम रही है.
गागराई ने काली चरण मुंडा को जीताने की अपील करते हुए कहा कि दोनों मिल कर क्षेत्र का विकास करेंगे. चुनावी सभा में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मांगीलाल महतो, छोटराय किस्कू, अनूप सिंहदेव, राज बागची, बासंती गागराई, सानंद आचार्य, काली चरण बानरा, सोहन लाल कुम्हार, काली चरण बानरा, रानी हेंब्रम आदि मौजूद थे. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.