सरायकेला/ Pramod Singh इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने शुक्रवार को सरायकेला शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन की अपील की. जनसंपर्क अभियान के दौरान जोबा माझी ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की.
इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने इंडिया महागठबंधन और प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।. जनसंपर्क अभियान के दौरान जोबा माझी ने कहा इस बार के चुनाव में सारे मिथक को तोड़ सरायकेला विस क्षेत्र की जनता एक नया इतिहास रचेगी. अभियान के क्रम में मतदाताओं की ओर से मिल रहे समर्थन से गदगद जोबा माझी ने कहा सरायकेला सहित सिंहभूम का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है. राज्य के खनिज संपदा, जल, जंगल और जमीन पर भाजपा की गलत नजर है. इसे बचाने के लिए इंडिया महागठबंधन का साथ देना जरूरी है. जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पार्टी के चुनाव कार्यालय से होकर बाजार, पुराना बस स्टैंड, पब्लिक दुर्गा मंदिर, खटरासाई, ठेठरीसाई, इंटण्डी, नोरोडीह, राजबांध, इमामबाड़ा, सरगीडीह, नीमडीह, गुडियाडीह, गुटुसाई में समाप्त हुआ. जनसंपर्क अभियान में सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मुखिया खुशबू होनहागा, प्रमिला हेम्ब्रोम, गीता देवी, देवबाबू सिंहदेव, जॉनी हाजरा, लिपू महंती, अर्जुन कर, चंदन साहू समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.