गढ़वा: “इंडी” गठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव मंगलवार को पलामू से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान मंच पर तेजस्वी लंगड़ाते नजर आए. शायद उनके पैर में चोट लगी है. तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित झारखंड इंडी गठबंधन दल में शामिल सभी पार्टियों के नेता मौजूद रहे.
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण मे कहा कि डॉक्टर ने उन्हें बेडरेस्ट की सलाह दी है, लेकिन आपलोगो के प्यार के लिए हम आपके बीच आये है. हमारी शारीरिक तकलीफ आपके दर्द से कम है. बेरोजगार का दर्द बहुत है. ममता भुईया को वोट देकर जिताइये. कुछ दिन पहले रांची आये थे कल्पना जी ने बुलाया था बहुत भीड़ हुई थी हमने वहां भी कहा था मुद्दा है बेरोजगारी, महगाई, विकास. यहां पलायन रुके, कल- कारखाना लगे. यह असल मे विकास है. मोदी जी सिर्फ सपने दिखा रहे है. तेजस्वी ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि भाइयो- बहनो मोदी जी आएगा तो गरीबी, बेरोजगारी सब भगा देगा. 2014 से 2024 हो गए लेकिन दस वर्षो मे कुछ भी नही किए. दस वर्ष इतना झूठ बोले कि अब बोलने को कुछ नही है. केवल हिंदू- मुस्लिम कर रहे है. मंगलसूत्र, मुस्लिम कर रहे है, ये गोबर को हलुवा बना रहे है. इतना झूठ बोल रहे है. देश के हर जिला मे अपना जमीन लेकर अपना दफ्तर खोल दिया. एलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर इतना बड़ा घोटाला हुआ. गरीब के खाते मे 15- 15 लाख नही गया अपने खाते मे सब ले लिए. उन्होंने बीजेपी पर फूट डालो शासन करो वाली नीति अपनाकर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम बिहार में सरकार के साथ थे तो हमने रोजगार के अवसर पैदा किये. यह देखकर बीजेपी घबरा गई. हमारे चाचा (नीतीश कुमार) को तोड़ कर अपने पाले में कर लिया और सरकार में शामिल हो गए. आज वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी हमारे साथ खड़े हैं तो उन्हें भी तोड़ने का काम किया जा रहा. सभा को मंत्री मिथलेश ठाकुर, मुकेश सहनी, ममता भुइयां आदि ने भी संबोधित किया.