रांची: प्रर्वतन निदेशालय की टीम मंगलवार को मंत्री आलमगीर के पीएस संजीव लाल को साथ लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची. ऐसा पहली बार हुआ है जब ईडी की धमक मंत्रालय तक पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गई है वहीं राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
विज्ञापन
ईडी के अधिकारी संजीव लाल के कार्यालय में दस्तावेज को खंगाल रही है. एक- एक दस्तावेज को ईडी के अधिकारी जांच कर रहे है. मालूम हो कि ईडी ने कोर्ट के आदेश पर छह दिनों की पूछताछ के लिए संजीव लाल को रिमांड पर लिया है. संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को कोर्ट से लेकर बुधवार को हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंची. इसके बाद ईडी जांच को आगे बढ़ाते हुए झारखंड मंत्रालय में कागजात खंगालने के लिए पहुंची है.
विज्ञापन