जमशेदपुर: जिले के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई- स्वर्णरेखा लिंक रोड स्थित पटियाला पैक बियर बार के आसपास शाम ढलते ही शराबियों का जमवाड़ा लग रहा है. मजे की बात ये है कि शराब के शौक़ीन बार के बजाए खुले मैदान और सड़क के किनारे खुलेआम शारब उड़ा रहे हैं और पुलिस मौन है.
विज्ञापन
शराबियों की हरकत से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. वहीं बार की आड़ में बार संचालक की चांदी कट रही है. शाम होते ही यहां शहर भर के शराबियों का जुटान शुरू हो जाता है जहां देर रात तक पीने- पिलाने का दौर चलता है क्या मजाल की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी एकबार भी इधर का रुख करें. वैसे यदि समय रहते इसपर नकेल नहीं कसा गया तो यहां कभी भी अनहोनी हो सकती है.
विज्ञापन