खूंटपानी/ Ajay Mahato भाजपा प्रखंड कार्यालय में पार्टी नेताओं ने शनिवार शाम को एक बयान जारी कर कहा कि झारखंड में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है. झारखंड दो प्रशासनिक क्षेत्र में बांटा हुआ है. अनुसूचित क्षेत्रों में पेशा कानून लागू है, परंतु महागठबंधन की सरकार पेशा के अनुसार कानून नहीं बना रही है.
राज्य सरकार ने अब तक राज्य वित्त आयोग का गठन तक नहीं किया है. अनुसूचित क्षेत्रों में जमीन नहीं लेना है लेकिन कुजू डैम के लिए 126 गांव के जमीन को लिया गया है. वहीं कुजु डैम को रद्द करना था, लेकिन अभी तक नहीं किया गया. वही महागठबंधन के नेता जल- जंगल जमीन बचाने की बात करते है. लेकिन यहां सब विपरीत हो रही है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, चुनाव प्रखंड प्रभारी सुरेश सोय, प्रखंड संयोजक नारायण बानरा, मंगता गोप, कोकिल केशरी, दुलु राम हेम्ब्रम, सिदिऊ बानरा, सुनील गोप, यादव चन्द्र गोप आदि उपस्थित थे.