सरायकेला: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सत्र 2024 के इंटर के परिणाम जारी कर दिए हैं. मंगलवार को काउंसिल की ओर से जारी परिणाम में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है. सरायकेला- खरसावां जिले की अगर बात करें तो यहां तीनों संकयों की टॉप थ्री टॉपर लड़कियां रही हैं.
जिले में साइंस संकाय में एसएस प्लस 2 हाई स्कूल गम्हरिया की छात्रा आशामनी महतो जिला टॉपर बनी है. उसे 451 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी स्कूल की खुशी स्वर्णकार दूसरी टॉपर बनी है उसे 445 अंक मिले हैं. तीसरी टॉपर मॉडल स्कूल खरसावां की छात्रा सरिया खानम बनी है. उसे 440 अंक प्राप्त हुए हैं.
इसी कड़ी में कॉमर्स संकाय से छोटानागपुर कॉलेज हेंसल की छात्रा संजना साहू ने बाजी मारी है. उसे कुल 431 अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे स्थान पर भी इसी कॉलेज की छात्रा मनीषा सरदार रही है. उसे 423 अंक हासिल हुए हैं. तीसरे स्थान पर कोल्हान इंटर कॉलेज चेलियामा डैम का छात्र ओश भुईयां रहा है. उसे 421 अंक प्राप्त हुए हैं.
वहीं आर्ट्स में एसएस प्लस टू हाई स्कूल चांडिल की छात्रा अंजलि कुमारी और गंगा कुमारी संयुक्त रूप से जिला टॉपर बनी है. दोनों को कुल 443 अंक प्राप्त हुए हैं. दोनों पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है, जबकि तीसरे स्थान पर एसएस प्लस टू हाई स्कूल गम्हरिया की छात्रा तृप्ति दास रही है उसे 434 अंक प्राप्त हुए हैं.
बता दे कि इस साल कुल 3.44 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था. इसमें साइंस से कुल 94433 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 68203 छात्र पास हुए हैं. इनमें 72.70% छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. वही कॉमर्स में कुल 25907 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 23235 छात्र पास हुए. कुल 90.60 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इनमें से 61% छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वही आर्ट्स विषय में कुल 2,24,502 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 2,6,685 छात्र सफल हुए हैं. इनका प्रतिशत 93.7 फ़ीसदी रहा. वहीं 40.78 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. वहीं साइंस में पूरे राज्य में कोडरमा जिला ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि आर्ट्स में कोडरमा जिला तीसरे स्थान पर और कॉमर्स में दूसरे स्थान पर रहा है.