घाटशिला: अनुमंडल के मऊभंडार ओपी क्षेत्र के दाहीगोड़ा निवासी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की नौवीं क्लास की छात्रा 13 वर्षीय सुजाता तिरिया की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक का शव दाहीगोड़ा रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 215/12-10 के समीप से बरामद किया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
वही सूचना मिलते ही मऊभंडार पुलिस तथा आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं यह हादसा है या कुछ और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इस संबंध में मृतक के मौसेरे भाई जय प्रकाश लागुरी ने बताया कि मृतका चाईबासा हाट गम्हरिया की निवासी है. उसके पिता का बहुत पहले निधन हो गया है. मां गांव में रहती है. उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम ट्यूशन पढ़कर अपने घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने पर कुछ पता नही चल सका. अहले सुबह करीब 4 बजे रेलवे ट्रैक के पास शव होने की सूचना मिली. इधर मऊभंडार ओपी के एसआई मुकुट, दिनेश कुमार, आरपीएफ के सहायक इंस्पेक्टर श्याम चंद्र घोष, समाजसेवी काली राम शर्मा, जिला पार्षद कर्ण सिंह, राजहंस मिश्रा आदि परिवार के परिजन मौजूद थे.