आदित्यपुर: प्रो शारदा नन्द सिन्हा मेमोरियल ट्रस्ट जमशेदपुर आदित्यपुर की ओर से आगामी 28 अप्रैल को जमशेदपुर ब्लड बैंक में उनकी पुण्यतिथि के मौके पर एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी अधिवक्ता ओमप्रकाश ने दी.
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि स्व. सिन्हा एक महान शिक्षाविद और एनआईटी के पूर्व प्राचार्य थे. बाद में एनआईएफटी के डायरेक्टर नियुक्त किए गए. अपने सेवाकाल में ही 28 अप्रैल 2013 को उनका आकस्मिक निधन हो गया था. उनके शहर में सैकड़ों शुभचिंतक हैं और उनके पुण्यतिथि के मौके पर हर साल रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. ओमप्रकाश ने बताया कि रक्तदान सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होगा.
विज्ञापन